NEWSPR डेस्क। कटिहार की छात्रा श्रेया ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में पूरे बिहार मे दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उमा देवी विद्यालय की छात्रा श्रेया लड़कनिया मोहल्ले के रहने वाली है। श्रेया की सफलता पर उनके परिवार के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक भी काफी खुश है। स्कूल की प्रिंसिपल ने उसे शुभकामना दी है।
वहीं मोहल्लेवासियों की ओर से बधाई देने का सिलसिला भी जारी है। बता दें बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया है। शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इंटरमीडिएट के नतीजे जारी किया। इस साल 80.15 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। आर्ट्स में कुल 79.53 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। वहीं कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे जबकि विज्ञान में 83.7 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट