पहली बार विधानसभा पहुंची श्रेयसी सिंह, कही की जमुई की जनता मुझे यहा तक लाई

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार के आगुआई में 17वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 43.2 फीसदी अर्थात 105 ऐसे सदस्य आए हैं जो पहली बार विधानसभा का सदस्य बने हैं।

ऐसे ही में जमुई सीट से जीतकर आने वाली विधायक श्रेयसी सिंह यानी गोल्डन गर्ल पहली बार विधानसभा में पहुंची। पहली बार विधानसभा पहुँचने पर श्रेयसी सिंह काफी उत्साहित और जोश से भरी थीं। लेकिन विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले पत्रकारों से बात करतें हुए श्रेयसी ने कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि जमुई की जनता ने मुझे यहां तक पहुँचाया है।

उनकी सेवा में मैं हमेशा आगे रहूंगी। आगें उन्होंने कहा कि अभी मैं यंग भी हूं और अभी सीखनें का पूरा जज्बा है और जितना हो सकेगा उतने जोश के साथ पूरे दम से जनता के लिए काम करुंगी। वही श्रेयसी सिंह ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहेगा फिर भी हम अपने मेहनत से काम करूंगी। अब तक जैसा मैंने भारत का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार आगे भी काम करेंगे।

Share This Article