शटरतोड़वा गिरोह का खुलासा : मोतिहारी में पकड़ा गया कुख्यात चेलवा और बेलवा, करोड़ों रुपये के मोबाइल और कंप्यूटर की चोरी कर चुका है, गिरोह पर कई राज्यों में दर्ज हैं मामले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। कुख्यात अंतरराज्यीय शट्टरतोड़वा गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चेलवा ओर बेलवा को पकड़ने में सफलता पाई है। गिरफ्त में आये अपराधियों के पास से तीन किलो मादक पदार्थ और मोबाइल बरामद किया गया है। चेलवा और बेलवा पर कई राज्यों में 25 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

शतरतोड़वा गिरोह के बदमाश अबतक करोड़ों रुपये के मोबाइल और कंप्यूटर की चोरी कर चुके हैं। मोतिहारी, दिल्ली उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बंगाल, अलवर, तेलंगाना सहित कई राज्यों में आतं मचा रखा था। इन राज्यों में गिरफ्त में आये दोनों अपराधियों पर मामला भी दर्ज है। यही नहीं शटरतोड़वा गिरोह के सदस्यों ने नेपाल में भी चोरी की है। बताया जा रहा है कि भारत के कई राज्यों में गिरोह के लोगों ने करोड़ों की मोबाइल, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी की गई है।

Share This Article