NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों राजस्व विभाग के एक अंचल निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। टीम ने छापेमारी के दौरान 10 हजार रूपए लेते हुए को पकड़ा है। गिरफ्तार दरोगा अहियापुर थाना में तैनात शदर ए आलम हैं। निगरानी विभाग की टीम के निर्देश पर शिकायतकर्ता अवर निरीक्षक दरोगा को रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपये देने पहुंचा था। जिस दौरान ही टीम वहां पहुंच गई और दरोगा को पकड़ लिया।
निगरानी विभाग की टीम काफी लंबे समय से घुसखौर अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसमें फिलहाल विभागीय टीम नें उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। टीम के मुताबिक अहियापुर में कार्यरत दरोगा सदरे आलम एक महिला से केस के सिलसिले में पैसे की मांग की थी जिसके बाद महिला ने निगरानी में इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद गुरुवार को निगरानी की टीम ने अहियापुर थाना के बगल से एक चाय दुकान से 10 हज़ार रिश्वत लेते दरोगा सदरे आलम को धर दबोचा। वहीं गिरफ्तारी के बाद दरोगा से निगरानी की टीम पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
टीम ने फरियादी को दरोगा के पास भेजा और उसी वक्त जब वह उसे 10 हजार रूपए दे रहे थे। निगरानी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और रंगेहाथों अवर निरीक्षक को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल टीम मामले की छानबीन में जुट गई है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट