रात्रि गश्ती के दौरान एसआई को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत, पुलिस महकमे में शोक

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। रात्रि गश्ती के दौरान सड़क पार कर रहे एसआई को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना पंजवारा थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौक के पास की है। थाना में पदस्थापित एसआई पुरेंद्र सिंह पैदल रात्रि गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान धोरैया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने घायल एसआई को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक एसआई की पहचान पुरेंद्र सिंह, निवासी सुपौल जमुआ गांव, जिला मुंगेर के रूप में हुई है। उनके निधन की खबर मिलते ही पंजवारा थाना परिसर में मातम छा गया। एसआई पुरेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन वर्तमान में झारखंड के देवघर में रहते हैं।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गश्ती में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि ट्रक को खलासी चला रहा था और उसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ।

एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही बांका एसपी उपेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

पंजवारा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि ट्रक और उसे चला रहे खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article