सिद्धार्थ शुक्ला ने निधन से पहले अपने इंस्टाग्राम पर किया आखिरी पोस्ट

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। टीवी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारे सिद्धार्थ शुक्ला नहीं रहे। पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत की तरह ही सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर ने एक बार फिर पूरे देश का दिल दहला दिया है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 साल थी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है. हार्ट अटैक के बाद आज उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई। ऐसे में अब सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला ने 24 अगस्त को आखिरी बार इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की थी जिस में सिद्धार्थ के हाथ में एक प्लेन कागज पर लाइफ लाइन बना नजर आ रहा है और उसपर लिखा है- The Heroes We owe यानी वे हीरो जिनके हम आभारी हैं। इस पोस्ट में उन्होंने कोविड-19 के दौरान फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तारीफ की थी, जिन्होंने लोगों की जान बचाने अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दिया। और फ्रंटलाइन वर्कर्स को शुक्रिया अदा किया था. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिल से धन्यवाद! आप अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं, अनगिनत घंटे काम करते हैं, और उन रोगियों को आराम देते हैं जो अपने परिवारों के साथ नहीं हो सकते. आप वास्तव में रियल हीरो हैं! ‘अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, बता दे की सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल में है, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाना है। कहा जा रहा है कि अस्पताल ने इस बात पर पुष्टि कर दी है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

Share This Article