बिहार के उत्तरी जिलों में बदलते मौसम के संकेत, हल्की बारिश की संभावना

Patna Desk

राज्य के उत्तरी जिलों—पश्चिम चंपारण, किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया और सीतामढ़ी में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

तापमान की बात करें तो, अधिकतम तापमान 28 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं, पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल और घोड़ासहन प्रखंडों में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।

मौसम में यह बदलाव अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है, जिससे लोगों को हल्की ठंड और बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

Share This Article