NEWSPR डेस्क। डीजल और पेट्रोल के दामों में फिर से बढ़ोतरी शुरु हो गई है। रोजाना तेल कंपनियां 15 से 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी कर रही हैं। अब मंगलवार को जारी होने वाले जयपुर में एलपीजी के दामों में भी वृद्धि की आशंका जताई जा रही है।
पिछले माह भी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम तो नहीं बढ़ाए पर कमर्शियल सिलेंडर 25 रुपए महंगा किया था। अब एक बार फिर से सिलेंडर 25 से 30 रुपए तक महंगा हो सकता है। उधर, डीजल के दाम जो लॉक डाउन के समय करीब 70 रुपए थे वे अब 82 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।
वहीं पर पेट्रोल 90 रुपए तक जा पहुंचा है। एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि शहर में घरेलू गैस के करीब 18 लाख उपभोक्ता हैं। हर महीने 12.50 लाख सिलेंडर की खपत होती है और कमर्शियल सिलेंडर 75 हजार के करीब सप्लाई होते हैं। होटल व रेस्टोरेंट खुलने से डिमांड बढ़ी है। हालांकि मंगलवार को गैस सिलेंडर के दामों को रिवाइज किया जाना है जो करीब 25 से 30 तक बढ़ सकता है।