NEWSPR डेस्क। बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतगणना आज जारी है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई। कुछ मतगणना केंद्रों पर मतगणना देर से शुरू हुई। आज के इस मतगणना के दौरान कई उलटफेर सामने आये। कहीं विधायक के भाई चुनाव हार गये तो कहीं निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष को करारी हार का सामना करना पड़। एक जगह लॉटरी से मुखिया पद का फैसला सामने आया।
अररिया की सिकटिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया और सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल के भाई जय कुमार मंडल को करारी हार मिली है। मुखिया प्रत्याशी मंडल को प्रमोद कुमार यादव ने 380 मतों से पराजित किया। जय कुमार मंडल को 1775 मत तो प्रमोद कुमार यादव को 2158 वोट मिले हैं।
नवादा जिले की सिरदला दक्षिणी जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 7 से निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती कुर्सी नहीं बचा सकीं, इस सीट से सिंकी कुमारी को जीत मिली है। शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड की ओनामा पंचायत में लॉटरी से मुखिया पद का फैसला सामने आया। काउंटिंग में भूतपूर्व मुखिया व निवर्तमान मुखिया को बराबर वोट मिले.टाई होने के बाद लॉटरी से फैसला हुआ जिसमें निवर्तमान मुखिया अभिमन्यु कुमार जीते।