चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल हत्याकांड का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख में हुई थी सुपारी डील

Patna Desk

पटना,बीते 27 अक्टूबर को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज में अपने दुकान को बंद कर घर लौट रहे चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल को अपराधी ने घर में घुसकर दरवाजे पर ही अपनी गोली का शिकार बनाया था और उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गए थे। घटनास्थल के सीसीटीवी में दो अपराधियों को चिन्हित किया गया था। इस मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पटना पुलिस की टिम ने अपनी पूरी ताकत झोंक इस ब्लाइंड केस का उद्दभेदन करते हुए 2 शूटरों सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पूरे उपलब्धि की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी सिटी सहरावत में बताया कि चांदी आभूषण कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या की सुपारी लेने वाले भूषण पंडित और नीरज गौतम इन दो शूटरों का नाम सामने आया दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमे पीरबहोर थाना प्रभारी, सेल और इलेक्ट्रोनिक टिम को शामिल किया गया। घटना के बाद पहली कामयाबी यूपी के मथुरा से मिली जहां एक चालक जितेंद्र पकड़ा गया जिसने शूटरों को मथुरा से निखिल के चार चक्का वाहन से पटना लाया और शूटरों को घटना अंजाम देने के बाद लेकर फरार हुआ था ।

20 लाख निखिल ने चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या कराने में शूटरों को दी-पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि दरअसल पहली गिरफ्तारी चालक जितेंद्र कुमार के होने पर उसे कराई से पूछताछ की गई जिसमें शूटरों भूषण पंडित और नीरज गौतम का नाम सामने आया शूटरों पर एक दर्जन मामले मथुरा में दर्ज है ।पुख्ता जानकारी पर पटना पुलिस की टिम लगातार यूपी में कैंप कर शूटरों की तलाश कर रही थी जिसमें पता चला कि शूटर लगातार अपना ठिकाना बदल रहे है । सेंट्रल एसपी ने कहा कि फरार शूटर जम्मू, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, झाडखंड लगातार ट्रेनों से पुलिस को चकमा देकर भाग रहे थे ।वही पटना पुलिस ने आखिरकार मध्य प्रदेश के ट्रेन में भागने के क्रम में शूटरों को धर लिया।शूटरों से पूछताछ में 20 लाख की सुपारी ब्रज किशोर द्वारा देने की बात कही गई।जिस के बाद पुलिस ने गिरफ्तार चालक जितेंद्र ने अपने भाई ब्रज किशोर के जरिए मृतक चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल के पूर्व का पार्टनर निखिल से 20 लाख में हत्या का सौदा तय किया और शूटरों को 10 लाख देकर पटना में हत्या की घटना को अंजाम दिलवा कर फरार चल रहा था फिलहाल इस मामले में निखिल ब्रजकिशोर, नीरज गौतम और भूषण पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है वही 6 नवंबर को घटना के बाद मथुरा से चालक जितेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया था इस तरह से देखा जाए तो इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल इस मामले में तहकीकात अब भी जारी है।

Share This Article