आज विजयादशमी: कंकड़बाग पूजा समिति की बंगाली समुदाय महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला, सभी ने की सुख समृद्धि और सौभग्यवती होने की कामना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज नवरात्रि का दसवां दिन है। यानी कि आज विजयादशमी है। 9 दिनों तक माँ के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना के बाद आज दशवें दिन मा की विदाई होती है। माँ के विदाई के दिन कंकड़बाग पूजा समिति बंगाली समुदाय के महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला किया गया।

पटना में बंगाली समुदाय की महिलाएं माँ को पान के पत्ते से सिंदूर किया। फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाते हुए सिंदूर खेला किया। इस दौरान सभी महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया। इसके साथ ही सबकी सुख समृद्धि की और सौभग्यवती होने के कामना की।

बता दें कि सिंदूर खेला में सभी लोगों की सुख समृद्धि और सौभग्यवती होने की कामना की जाती है। आज मां दुर्गा की विदाई होनी है। इसके साथ ही रावन दहण भी किया जाता।

रंजीत कुमार रिपोर्ट पटना

Share This Article