गोपालगंज में SIR अभियान पूरा, 3 लाख से अधिक वोटरों के हटाए गए नाम

Jyoti Sinha

गोपालगंज जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का काम पूरा कर लिया गया है। इसके तहत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा ने अपडेटेड वोटर लिस्ट जारी कर दी है। जारी सूची के मुताबिक जिले में करीब 3,10,363 वोटरों के नाम हटाए गए हैं।डीएम सिन्हा के अनुसार इनमें 71,135 मृत मतदाता, 1,28,900 ऐसे लोग जो दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं, 35,258 डुप्लीकेट नाम और 75,070 अनुपस्थित मतदाता शामिल हैं।

पहले जिले में कुल वोटरों की संख्या लगभग 20 लाख 55 हजार थी, जो घटकर अब 17 लाख 48 हजार 482 रह गई है।जिला प्रशासन ने बताया कि अपडेटेड सूची सभी मतदान केंद्रों पर चिपका दी गई है, ताकि लोग खुद अपने नाम की पुष्टि कर सकें। इसके लिए पूर्व बीएलओ और निर्वाचन कर्मियों ने गांव-गांव जाकर ढोल, माइक आदि के माध्यम से सूचना भी प्रसारित की। साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी वोटर लिस्ट चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अंतिम सूची नहीं है। 2 और 3 अगस्त को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों और मतदान केंद्रों पर बीएलओ तैनात रहेंगे, ताकि यदि किसी को आपत्ति या सुधार करवाना हो तो उसकी शिकायत दर्ज कर तुरंत जांच की जा सके।

Share This Article