Nit की छात्रा की मौत मामले में sit गठित गृह मंत्री सम्राट चौधरी मांगी रिपोर्टसिटी sp पूर्वी के नेतवृत्त में महिला पदाधिकारी समेत पुरुष पदाधिकारी की टीम गठित

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : Nit की तैयारी कर रहे छात्रा की मौत मामले में पटना पुलिस की नींद खुल गई और अब सिटी sp पूर्वी परिचय कुमार के नेतृत्व में महिला पदाधिकारी समेत कई पुरुष पदाधिकारी के साथ थाने की टीम गठित कर जांच शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया है जानकारी के मुताबिक गृह राज्य मंत्री ने जांच रिपोर्ट की मांग किया है और sit गठित कर तुंरत दोषियों पर करवाई के आदेश जारी किए गए है।

घटना के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली थी छात्रा के साथ रेप की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि शरीर पर छात्रा के कई जगह पर गंभीर चोट के निशान है हालांकि छात्रा के पीरियड होने की भी रिपोर्ट में जानकारी आई है क्योंकि अधिक ब्लीडिंग इलाज के दौरान हुआ था अगर पीरियड हुआ होगा घटना से पहले तो कई साक्ष्य नहीं मिल पाते है क्योंकि ब्लीडिंग काफी अधिक हो रही थी हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एम्स भेजा गया है जहां इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर लगे cctv और अन्य छात्रा से पूछताछ के आधार पर किसी अन्य लोगों को कमरे में आने की पुष्टि नहीं हुई है हा नशे का टेबलेट और नशे की हालत में पाए जाने के साक्ष्य जरूर मिले है इसके आधार पर ही पुलिस ने रेप की घटना से इंकार कर दिया था। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद गर्ल्स हॉस्टल के मालिक मनीष रंजन को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दिया।

पुलिस की थ्योरी के मुताबिक छात्रा से रेप नहीं हुआ जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की घटना से इंकार नहीं होने की पुष्टि की जा रही है तो इससे यह भी समझना गलत नहीं होगा कि छात्रा के साथ एक के अलावा अन्य लोगों ने भी गलत किया.या नशे का टेबलेट जबरन किसी तरल पदार्थ में मिला पीला दिया गया ताकि नशे की हालत में दर्शाया जा सके। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एम्स जांच कर रही है और दूसरे रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि पूरा मामला चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित शम्भु गर्ल्स हॉस्टल से जुड़ा है जहां 6 जनवरी को छात्रा अपने घर जहानाबाद से पटना हॉस्टल पहुंची थी और सात जनवरी को बेहोशी की हालत में कमरे में छात्रा मिली जहां इलाज के लिए तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया उसके बाद बच्ची कोमा में चली है जहां 10 जनवरी को ही बेहतर इलाज के लिए दूसरे निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां छात्रा की मौत हो गई।

घटना के बाद डीएम के आदेश वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ गठित टीम के आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले परिजनों ने बताया कि हमारे जानने वाले डॉक्टर के द्वारा पता चला कि बच्ची के साथ रेप हुआ है उसके बाद कारगिल चौक पर शव को रखकर दो घंटे तक प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाते रहे।

हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दुबारा एम्स से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि छात्रा के साथ रेप की घटना हुई या गैंगरेप की और इसमें कौन कौन लोग शामिल है फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

Share This Article