भागलपुर बम विस्फोट मामले में SIT को मिले कई अहम सुराग, मलबे से मिला पटाखों और सुतली के अवशेष, क्षत-विक्षत शव भी बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में हुए विस्फोट के मामले में गठित एसआईटी की टीम ने घटनास्थल और विभिन्न जगहों पर फेंके गए मलबा की जांच में कुछ पटाखों और सुतली के अवशेष को बरामद किया है। वहीं इस बारे में एसएसपी बाबूराम ने बताया कि इनकी जब्ती सूची तैयार कर आगे की कारवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर ब्लास्ट के बाद निगम द्वारा ग्लोकल के पास फेंक गए मलबे से शनिवार की शाम एक व्यक्ति के शरीर का क्षत-विक्षत शव मिला।  वहीं एसएसपी की मानें तो घटनास्थल से महेंद्र मण्डल के शरीर के क्षत-विक्षत अंग मिले थे।  जिन्हें पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया गया था। मलबे से मिले अंग के सम्बंध में महेंद्र मण्डल के परिजनों की पहचान के पश्चात अग्रतर वैधानिक कारवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article