सीतामढ़ी में वैक्सीनेशन महाअभियान का जमकर लोगों ने काटा बवाल, केवल 190 डोज और वैक्सीन लेने पहुंचे हजारों के तादाद में लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मंगलावर से बिहार में वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत तो हो गई है लेकिन इसके साथ ही सेंटर्स पर बवाल भी मचा हुआ है। सीतामढ़ी के नानपुर क्षेत्र के अलग-अलग 21 स्थानो पर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों ने जमकर बवाल किया है। लाइन में लगे लोग आरोप लगा रहे थे कि चुनिंदा लोगों को बिना लाइन में लगे ही टिका दे दिया जा रहा और वह कई घंटों से लाइन में ही खड़े होने के बावजूद उनका नंबर अभी तक नहीं आया।

स्वास्थ्यकर्मी ने बताया के कुल 190 लोगों को ही टीका लगाया जाएगा इतना ही डोज हमें मिला है। इतना सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ आग बबूला हो गया और हंगामा मच गया। लाईन में लगे लोगों ने बताया चुनिंदा लोगों को बिना लाइन में लगे टीका दे दिया जा रहा है। सुबह से हम लोग लगें है लेकिन हम लोगों का नंबर नही आया।

गौड़ी चट्टी स्कूल में अंचल अधिकारी आलोक कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर भीड़ को शांत करवाया। जबतक वह थे भीड़ शांत रहा वहीं उनके जाने के बाद लोगों ने फिर से शोर मचा दिया। बहेरा ज़ाहिदपुर स्कूल में लोगों ने भी जमकर हंगामा किया। जब इसकी सूचना नानपुर थाना अध्यक्ष को मिली तो उन्होंने लोगों को समझा भुझा कर लोगों को शांत करवाया।

सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट

Share This Article