सीतामढ़ी में कातिब हत्या का खुलासा, तिहाड़ जेल में बंद अपराधी निकला मास्टरमाइंड

Patna Desk

3 जून को कातिब का हुआ था मर्डर : सीतामढ़ी में 3 जून को रजिस्ट्री ऑफिस के कातिब का मर्डर हुआ था, घटना नगर थाना क्षेत्र के काँटा चौक के समीप की थी। कातिब नंदकिशोर यादव हवाई अड्डा मैदान के  समीप  मॉर्निग वाक पर निकले थे, उसी दरम्यान अपराधियों ने गोली मार दी थी। पुलिस ने हत्या की इस वारदात का खुलासा कर दिया है। शूटर सहित 5 अपराधी पकड़े गये है। हत्या की इस वारदात का तिहाड़ कनेक्शन की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तिहाड़ में बंद एक अपराधी के इशारे पर हत्या हुई है।

एक ही जमीन दो लोगों के नाम पर हुई थी रजिस्ट्री : सीतामढ़ी SP हरी  किशोर राय ने डुमरा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले से पर्दे उठाया। उन्होंने बताया कि कातिब हत्याकांड में शामिल शूटर समेत पांच अपराधी पकड़े गये हैं। उनके पास से वो पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है, जिससे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। SP ने बताया कि 4 करोड़ की जमीन के लिये इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जमीन विक्रेता ने एक ही जमीन को दो लोगों के नाम से रजिस्ट्री कर दी थी। जमीन पर मालिकाना हक हासिल करने के लिये दोनों पक्षों के बीच कई बार बातचीत हुई, पर सुलह नहीं हो सका। तब भूमाफिया ने जमीन पर कब्जा करने की साजिश रची। भूमाफिया ने दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद अपराधी विकास झा उर्फ कालिया  से संपर्क कर कातिब  नंद किशोर राय की हत्या करवा दी।

नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष का भी नाम सामने आ रहा : हत्याकांड में शामिल 5 बदमाश पकड़े गये है। गिरफ्तार शुटर की पहचान सुभेष कुमार झा, दिव्यांश कुमार और शुभम कुमार के रूप में की गई है। इनलोगों के पास से 2 पिस्टल, 6 कारतूस और 2 खोखा बरामद किया गया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई अपाची बाइक और 4 मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अनिल कुमार यादव यादव विचार मंच के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। यही नहीं कातिब की हत्या करवाने की साजिश में नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष सुवंश राय के भी नाम सामने आ रहा है।

तिहाड़ जाने की तैयारी में सीतामढ़ी पुलिस : बताया जा रहा है कि 4 करोड़ की जिस जमीन के लिये नंदकिशोर राय की हत्या की गई है वो नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक पर है। उस जमीन को जमीन धारक ने 2 लोगों के नाम से रजिस्ट्री कर दी थी। पहला पक्ष के समर्थक मृतक नंदकिशोर राय थे, जबकि तो दूसरे पक्ष का समर्थक विकास झा उर्फ कालिया है, जो इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। पुलिस की माने तो इस घटना कांड के साजिशकर्ता नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन  राय है जो फरार है । उन्होंने ने कहा हत्या कांड को अंजाम दिलाने वाला मुख्य आरोपी कालिया है जो इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल बंद है। जिसकी गिरफ्त में लेने को लेकर दिल्ली जाने की तैयारी चल रही है।

Share This Article