सीतामढ़ी के डीलरों का पटना में प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठे, विधानसभा घेरने की दी चेतावनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में अपने विभिन्न मांगों को लेकर सीतामढ़ी से आए डीलरों ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो विधानसभा का भी घेराव करेंगे। डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जन वितरण प्रणाली सेवकों को सरकारी सेवक का दर्जा देने, 30 हजार रुपये मानदेय या फिर 300 रूपये प्रति क्विंटल कमीशन लागू करें, साप्ताहिक छुट्टी की घोषणा, निलंबन की प्रक्रिया चालू करने की मांग, केरोसिन तेल 4 रूपये लीटर करें इन सभी मांगों को लेकर सीतामढ़ी के डीलरों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि ये हमारा अधिकार है। बाबा आदम से सरकार जो कमीशन दे रही है उसमें बढ़ोतरी करें। जब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत वन नेशन,वन कार्ड लागू हो गया है तो पूरे देश में एक कमीशन लागू होना चाहिए। दूसरे प्रदेशों में कमीशन ज्यादा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली में 200 रूपये प्रति क्विंटल, राजस्थान और मुंबई में 145 रूपये प्रति क्विंटल कमीशन दी जा रही है तो फिर बिहार में क्यों नही। बिहार में मात्र 70 रूपये कमीशन ही शुरू से दिया जा रहा है। केरोसिन तेल पर 1रुपए का कमीशन दिया जा रहा है। जबकि केरोसिन तेल की कीमत बिहार में आसमान छू रहा है। हमारी मांग सरकार पूरा करें। अनुकंपा की उम्र सीमा जो सीमित कर दिया गया है उसको भी समाप्त करें। अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो विधानसभा का घेराव करेंगे।

पटना से रूपम की रिपोर्ट

Share This Article