स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसव में आई कमी, इसके लिये झोला झाप डॉक्टरों को दी गई चेतावनी, जानिये वजह

Patna Desk

सीतामढ़ी जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोखरा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एजाज अहमद के नेतृत्व में प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र पर कम हो रहे संस्थागत प्रसव को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक में चिंता व्यक्त की गई कि संस्थागत प्रसव में अधिक गिरावट क्यों हो रही है, हो रहे गिरावट के कारनों को चिन्हित किया गया।जिसमे  मुख्य बिंदु रहा झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा घर पर प्रसव कराया जा रहा है। ऐसे झोला छाप डॉक्टरों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है ।वही झोला छाप डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में घर पर प्रसव नहीं करा सकते हैं। उन्हें संस्थागत प्रसव हेतु स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र हेतु प्रेरित करे। वहीं ऐसे नहीं करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर सरकार के आदेशा अनुसार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार, पिरामल फाउंडेशन कुमार ताराचंद, बीएम केयर इंडिया रोहित कुमार, आदि मौजूद थे।

Share This Article