बिहार: छात्र के भेष में पहुंचे अपराधियों ने बैंक से की 26 लाख की लूट, महिला कर्मियों को हथियार के बल पर बनाया बंधक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के बैंकों में लगातार लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा। बार बार अपराधी बेखौफ होकर बैंकों पर धावा बोलते। बता दें कि सिवान में अपराधियों ने बिहार ग्रामीण बैंक में महिला कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा कि बदमाश करीब 26 लाख रुपए की रकम लूट कर फरार हुए हैं।

वहीं इस खबर से चारों ओर अफरा तफरी मच गई। घटना दिन 11 बजे की है। उत्‍तर बिहार ग्रामीण बैंक में दो महिला कर्मी मौजूद थी। जिस दौरान ही चार की संख्या में अपराधी अंदर घुसे। सभी लोग छात्र का वेश बनाकर आए थे। जिसके बाद हथियार दिखाते हुए उनको बंधक बना लिया। इसके बाद हथियार दिखाते हुए चेस्‍ट खुलवाया और करीब 26 लाख रुपये निकालकर कर आराम से वे चलते बने।

पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा सहित शहर की सभी थाने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बताते चलें कि इस बैंक में सिर्फ दो ही महिला स्टाफ है और इस बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी या गार्ड की तैनाती नहीं है। वहीं इस मामले पर पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जल्द से जल्द इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

सिवान से अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट

Share This Article