NEWSPR डेस्क। सीवान में एक परिवार पर रफ्तार का कहर टूटा है। यहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक घर में घुस गयी, जिससे दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। घटना नौतन थाना क्षेत्र के हीरा मोड़ के समीप की है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह धर्मेन्द्र रौनियार के घर में अनियंत्रित स्कॉर्पियो तेजी के साथ घुस गयी और 4 लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गोपालगंज की तरफ से तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो आ रही थी। धर्मेंद्र रौनियार के घर पास गाड़ी सड़क से उतर गयी। जबतक ड्राइवर इस पर ब्रेक लगा पाता तबतक गाड़ी धर्मेन्द्र रौनियार के घर में जा घुसी। इस दुर्घटना की आवाज इतनी तेज थी कि वह लोगों को दूर-दूर तक सुनाई पड़ी। घर की दीवार से टकराने के बाद गाड़ी पलट गयी। लेकिन, इससे पहले गाड़ी ने घर में मौजूद चार लोगों को कुचल दिया।
हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घर के अंदर फंसे लोगों को खून से लथपथ हालत में उन्हें बाहर निकाला। धर्मेंद्र रौनियार, आराधना कुमारी, राधिका देवी और चुलबुली कुमारी इस हादसे के चपेट में आ गये। ग्रामीणों ने सभी को गंभीर हालत में पीएचसी में भर्ती कराया। पीएचसी के डॉक्टरों ने धर्मेंद्र रौनियार और उसकी बेटी आराधना कुमारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी राधिका देवी और चुलबुली कुमारी को भर्ती किया गया। दोनो का इलाज पीएचसी में चल रहा है।
घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मौके से स्कॉर्पियो ड्राइवर और उसमें सवार एक अन्य युवक को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। वही नाराज लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने के लिए मैरवा- नौतन मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करने में जुटी हुई थी। ग्रामीणों का कहना था कि पीड़ित परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई, मामले की स्पीडी ट्रायल और वरीय अधिकारियों को बुलाया जाए।