NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद पुलिस ने बैंक लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों पर शिकंजा कसा है। सभी अपराधी पंजाब नेशनल बैंक को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 6 अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो पिस्टल, 8 एमएम की पांच जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम के 11 जिंदा कारतूस, 3 खोखा, तीन बाइक जिसमें से एक बाइक चोरी की तथा एक बोलेरो बरामद किया है।
बता दें कि पुलिस ने बिहार, झारखंड के कई जिलों में एक बड़े लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है। मंगलवार को अपने कार्यालय में इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गया और औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त छापेमारी में लूट,छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियो को धर दबोचा है।
इन अपराधियों की खोज आमस, बरवाडीह तथा औरंगाबाद के नगर, अम्बा, मुफस्सिल थाने के कई कांडों में की जा रही थी। एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो पिस्टल, 8 एमएम की पांच जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम के 11 जिंदा कारतूस, 3 खोखा, तीन बाइक जिसमें से एक बाइक चोरी की तथा एक बोलेरो बरामद किया गया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से आमस थाना कांड संख्या 57/21 का उद्भेदन कर लिया गया है और यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट