बिहार में जहरीली शराब से आज 8 मौतें, गया में तीन के बाद औरंगाबाद में पांच ने तोड़ा दम, कई अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में शराब के सेवन से होनेवाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रानीगंज में हुई 3 संदिग्ध मौतों की जांच अभी चल ही रही थी कि आज एकबार फिर मदनपुर प्रखंड के ही खिरियांवां और पवई गांव में शऱाब पीने से 5 लोगों की संदेहास्पद मौत होने की खबर सामने आ गयी।

मृतकों में शिव साव, राहुल मिश्रा, अनिल शर्मा, संतोष गुप्ता तथा सुरेश सिंह शामिल हैं। हालांकि परिजनों ने उनके शवों को जला दिया है। मगर उनका कहना है कि शराब पीने से ही इनकी मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि शराब पीकर घर पहुंचे शिव साव ने आंखों की रौशनी चले जाने की शिकायत की। इसके साथ ही बुरी तरह से सरदर्द की भी बात कही।

जिसके बाद उन्हें मदनपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये उन्हें गया रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कुछ ऐसा ही सभी मृतकों के परिजनों ने बताया। वहीं इस बावत जिले के एसपी ने कहा कि चुकि शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है ऐसी परिस्थिती में मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वजह स्पस्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article