बिहार: खाना खाने के बाद 6 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, दो की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोहल्ला में किराये के मकान मे रहने वाली 6 छात्राओं को फूड पॉइजनिंग के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा। वहीं सभी लड़कियो का इलाज अस्पताल में जारी है। जहां कुछ की हालत में सुधार है।

जानकारी के अनुसार फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई सभी छात्राएं झारखंड के चानु गांव की रहने वाली हैं और पिछले एक वर्ष से सभी शहर के टिकरी रोड में रहकर एक निजी कंपनी में कार्य कर रही हैं। इसी दौरान सभी युवतियों ने बाहर के खाद्य पदार्थ का सेवन किया और बीमार पड़ गई।

उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी युवतियों को सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि जिसका आदि पदार्थ का युवतियों ने सेवन किया है। उसके कारण यह सभी फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई हैं। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article