चप्पलमार होली! पटना के वाटर पार्क में रंगों की जगह जब फेंके जाने लगे चप्पल, करनी पड़ी हवाई फायरिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आपने होली तो बहुत खेली होगी और देखी होगी। बृज की लठमार होली , मथुरा की फूलों की होली, रंग और गुलाल की होली। लेकिन आज राजधानी पटना में चप्पल मार होली खेली गई। वाटर पार्क में होली खेलने को लेकर पहले तो चप्पल दनादन चलने लगी और वीडियो वायरल हो गया। पानी से भरे इस वाटर पार्क में जब चप्पलें चलने लगी तो आयोजकों को रोकने के लिए एयर गन से हवाई फायरिंग करनी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ। ये पूरा मामला पटना के सम्पतचक के वाटर पार्क में हुआ। जहां होली को लेकर कई दिनों से स्पेशल प्रोग्राम चल रहा था। होली को देखते हुए पूरे वाटर पार्क को होली थीम से सजाया हुआ था। पूरा पार्क रंग भरे पानी से लबा लब था। इसके बाद कुछ दोस्तों ने वहां मौजूद अपने दोस्तों पर चप्पल फेंकना शुरू किया और देखते ही देखते दो तरफ़ा चप्पलें चलने लगी। कोई रुकने को तैयार नहीं था। आखिर मे वहां मौजूद आयोजको को माहौल को शांत करने के लिए एयर गन से हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पूरे पानी से भरे इस पार्क मे करीब 1500 लड़के शामिल थे।

Share This Article