NEWSPR डेस्क। पुलिस अधीक्षक पूर्णियाॅं आमिर जावेद के द्वारा ज़िले के सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को देशी/विदेशी शराब/ अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में ब्राउन शुगर तस्कर के द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री किये जाने के सम्बन्ध में गुप्त सूचना मिली. प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.
उपरोक्त छापेमारी टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर तस्करों की गिरफ्तारी हेतु शक्ति नगर टावर के पास छापेमारी किया गया. जिस दौरान उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से स्मैक (Brown Sugar) 60 ग्राम, मोटरसाइकिल 5, मोबाइल स्मार्टफोन 8, नगद राशि -13,000 रुपया बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार यादव ने पूछताछ कार्यक्रम में बताया कि यह दालकोला से ब्राउन शुगर लाकर पूर्णिया शहर में बेचते हैं. आज भी खरीद बिक्री के क्रम में सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.