भागलपुर जिला कई वर्ष पूर्व स्मार्ट सिटी बन गया है इसके बावजूद भागलपुर अभी तक स्मार्ट नहीं हो पाया है.भागलपुर को स्मार्ट बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं बनी एवं योजनाएं बनने के तुरंत बाद ही कई योजना धूमिल होती नजर आ रही है ।बात हम कर रहे हैं भागलपुर में स्मार्ट सिटी के तहत इलेक्ट्रिक स्मार्ट टॉयलेट का भागलपुर शहर में लगभग एक दर्जन से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्मार्ट टॉयलेट बनाया गया लेकिन कुछ टॉयलेट अभी तक चालू नहीं हो पाया तो कुछ चंद दिनों में ही खराब हो गया.
हालांकि भागलपुर जिला ओडिएफ घोषित हो चुका है और अब स्मार्ट सिटी के अधिकारियों किस तरह ओडिएफ प्लस हो इसकी तैयारी कर रही है.लेकिन जब इलेक्ट्रिक स्मार्ट टॉयलेट ही खराब रहेगा तो स्वाभाविक है लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. अब देखना यह शेष रह जाएगा कि कब तक इलेक्ट्रिक स्मार्ट टॉयलेट को चालू कर दिया जाएगा एवं शहर ओडिएफ प्लस घोषित हो पाएगा।