मुंगेर में स्मृति ईरानी का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब – भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय के समर्थन में जुटा जनसमर्थन

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुंगेर आज भाजपा के रंग में रंगा दिखा। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार कुमार प्रणय के समर्थन में शानदार रोड शो कर चुनावी माहौल को गर्मा दिया। पूरे शहर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने माहौल को जोश से भर दिया।

हवाई अड्डे से कोणार्क सिनेमा रोड तक रथ यात्रा जैसा नज़ारा

स्मृति ईरानी मुंगेर हवाई अड्डे पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से शहर में दाखिल हुईं। वहां से उन्होंने कोणार्क सिनेमा रोड तक खुली जिप्सी में रोड शो की अगुवाई की। उनका यह कारवां शहर के कई प्रमुख मार्गों से गुजरा, जहां लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

महिलाओं और युवाओं का उत्साह

रोड शो में भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय खुद स्मृति ईरानी के साथ मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और युवा बाइक सवार इस रोड शो में शामिल हुए। हर तरफ “भाजपा विजयी हो” और “जय श्री राम” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

जनता से मिला जबरदस्त समर्थन

रोड शो के दौरान स्मृति ईरानी का जोश और लोगों का उत्साह देखने लायक था। सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जगह-जगह आम नागरिकों ने उन पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।

मुंगेर में बढ़ा चुनावी तापमान

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि स्मृति ईरानी का यह रोड शो भाजपा के लिए माहौल बदलने वाला साबित हो सकता है। इससे कुमार प्रणय के पक्ष में मजबूत जनलहर बनी है। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस जनसमर्थन ने भाजपा के पक्ष में हवा को और तेज़ कर दिया है।

Share This Article