भागलपुर”गड़े मुर्दे को उखाड़ना अपने सुना होगा” भागलपुर में सच हो रहा है बिहार के भागलपुर इलाके में कब्र से लाश गायब होने की घटना सामने आई है। मामला कहलगांव अनुमंडल में सन्हौला थाना इलाके में असरफनगर – नदियामा गांव के कब्रगाह की है।कब्रगाह से दफ़नाए गए लाश कहीं पूरे शरीर से गायब है तो कहीं सिर्फ मुंडी काटकर चोरी किया गया है।
दफ़नाए गए और चोरी हुए नरकंकाल में ज्यादातर की मौत वज्रपात की वजह से बताया जा रहा है उस इलाके में पिछले पांच वर्षों से दफ़नाए लाश की कब्र से चोरी हो रही है ग्रामीण कहते हैं हरेक घटना के बाद स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की जाती रही है परन्तु आज तक इस अमानवीय कुकृत्य के पीछे छुपे अपराधियों और हड्डी के तस्करों को नहीं दबोचा जा सका हैग्रामीणों ने बताया कि सन्हौला प्रखंड के पंचायत फाजिलपुर सकरामा का असरफनगर – नदियामा का यह वर्षों पुराना कब्रिस्तान है तीन से चार गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां शवों को दफनाने आते हैं रविवार – सोमवार की रात जिस महिला के कब्र की खुदाई के बाद सिर को काटकर अज्ञात लोगों ने ले भागा वह मो बदरूजम्मा की अम्मी का कब्र है साढ़े पांच माह पूर्व बदरू ने अपनी अम्मी को दफनाया था पिछले पांच वर्षों के दौरान कब्र खोदकर मो मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मो मोहिद, आशिक अली की पत्नी के सिर को काटकर भाग खड़े हुए.