पटना में झपट्टा गिरोह का भंडाफोड़: 15 गिरफ्तार, 26 मोबाइल और 3 कारें बरामद, नेपाल में बेचे जाते थे चोरी के मोबाइल

Jyoti Sinha

पटना पुलिस ने राजधानी में सक्रिय झपटमार गिरोह का बड़ा भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कुल 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 26 मोबाइल फोन, एक एप्पल टैब, तीन कारें और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

पॉश इलाके से मिली थी शुरुआत

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा के अनुसार, यह कार्रवाई 9 अक्टूबर 2025 को सचिवालय थाना क्षेत्र के स्टैंड रोड से शुरू हुई थी। उस रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित की और तकनीकी जांच व गोपनीय सूचना के आधार पर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया।

गिरोह का मास्टरमाइंड सिद्धार्थ गिरफ्तार

जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना सिद्धार्थ पटना के विभिन्न इलाकों में झपटमारों से मोबाइल खरीदता था। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के मोबाइल फोन को नेपाल भेजकर कम दामों में बेचा जाता था। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह में करीब 15 सदस्य सक्रिय थे, जो झपटमारी के बाद फोन इकट्ठा कर तस्करी करते थे।

पुलिस की पकड़ में आए दुकानदार भी

गिरफ्तार आरोपियों में कुछ मोबाइल दुकानदार भी शामिल हैं, जो छीने गए मोबाइल फोन खरीदकर आगे बेचते थे। गिरोह के सदस्य पुलिस की नजरों से बचने के लिए महंगे होटलों में ठहरते थे और एक इलाके में वारदात के बाद तुरंत ठिकाना बदल लेते थे।

तकनीकी अनुसंधान से मिली सफलता

पुलिस टीम ने साइबर ट्रैकिंग, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया इनपुट के आधार पर यह सफलता हासिल की। एसपी दीक्षा ने बताया कि गिरोह के नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए आगे की जांच जारी है और नेपाल कनेक्शन की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है।

Share This Article