भागलपुर में महिला से 80 हजार छीनकर अपराधी फरार, बैंक से पैसे लेकर घर लौटने के क्रम में छिनतई की घटना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में अपराधी ने छिनतई की घटना को अंजाम देते हुए एक महिला से 80 हजार रूपए छीनकर फरार हो गया। बुधवार को एक महिला तिलकामांझी एसबीआई ब्रांच से 80 हज़ार रुपए निकासी कर अपने घर जा रही थी। जिस दौरान झपटमार महिला से पैसों से भरा बैग छीन कर भाग गया।

सुर्खिकल भट्ठा मोहल्ला निवासी कल्याणी देवी के घर में काम चल रहा था। इसी को लेकर मजदूरी व अन्य सामान लाने के लिए उन्होंने बैंक से 80 हजार रूपये निकाले थे। बैंक से पैसे निकालने के बाद जब वह बाहर आई और घर की ओर निकली तभी एक झपटमार ने महिला के हाथ से पैसे की थैली छीन कर फ़रार हो गया। फिलहाल तिलकामांझी थाने में रिपोर्ट लिखाया गया हैं। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही।

बता दें कि बिहार में स तरह की लूटपाट की घटना आम हो गई है। खास कर बैंक से पैसा लेकर लौटने के क्रम में कई लूटपाट की खबरें सामने आती है। अपराधी सेंघ लगाकर बैंक के पास घूमते रहते। जैसे ही कोई दिखता उससे पैसे छीन कर भाग जाते हैं। ऐसे कई मामलों का खुलासा पुलिस कर चुकी है तो वहीं कई मामले अभी भी ऐसे ही पड़े हैं।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article