मोबाइल छीनना युवक को पड़ा महंगा, लोगों ने पकड़ा, सेल्फी फोटो में दिखा हथियार लहराते

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी मे एक युवक जिसे हथियार रखने का काफी शौक था. आज उसे उस समय काफी महंगा पड़ गया जब वो पैसे जुगाड़ करने के लिए लोगो के साथ लूट मचा रहा था और आज उसे लोगो ने मोबाइल लूटने के क्रम मे रंगे हाथ पकड़ लिया। और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना मोतिहारी के मधुबन की है. जहाँ बाइक पर सवार दो युवक् हथियार खरीदने के लिए लोगो से मोबाइल और पैसे लूट रहे थे. जिसे बाद ग्रामीणों ने उन्हे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे मधुबन पुलिस को सौप दिया। खास बात ये भी है उक्त युवक के पास से पुलिस ने जाँच के क्रम मे विदेशी नोट और अन्य आपतिजनक समान भी बरामद किया है. और आगे की कार्रवाई मे जुट गयी है। साथ ही आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की पकड़े गए युवक् को हथियार रखने और उसके साथ फोटो खिचवाने का भी शौक था. जिसका खुलासा उसके पास से बरामद मोबाइल से हुआ है. जिसमे पकड़े गए लूटेरे ने आर्म्स के साथ कई फोटो अप्लोड की थी।

घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आज मधुबन के चकिया मधुबन रोड मे बारा घाट के पास दो लूटेरो ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से मोबाइल लूट लिया और मधुबन की ओर भागने लगे। फाइनेंस कर्मी ने उनका पिछा करना शुरू किया और उसे मधुबन के विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी के पास पकड़ लिया। जिसके बाद वहाँ ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. और उसी बीच उसका एक साथी भागने मे सफल हो गया. जिसे बाद लोगो ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जाँच के क्रम मे इस बात का खुलासा हुआ की उक्त युवक हथियार रखने का भी शौकीन है और उसके पास से विदेशी नोट भी बरामद हुआ है।

Share This Article