अबतक 15 लोगों की जान कोरोना ने ले ली, अब कृषि उप निदेशक की कोरोना से मौत, विभाग में मचा कोहराम

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है आये दिन कोरोना से मरने वाले का आकड़ा बढ़ते जा रहा है. ऐसे में हम अगर बात करे कृषि विभाग पर कोरोना का कहर आफत बनकर टूटा है। राज्य के कृषि उप निदेशक ओम प्रकाश का निधन रविवार की शाम पांच बजे हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे और पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे।

कृषि उप निदेशक ओम प्रकाश के निधन के साथ ही अब तक मुख्यालय से लेकर जिला तक के 15 अधिकारी और कर्मचारी की मौत कोरोन से हो चुकी है। ओम प्रकाश वर्तमान में टाल दियारा विकास योजना में उप निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

कृषि उप निदेशक ओम प्रकाश के पहले नौबतपुर के एक कृषि अधिकारी के अलावा पांच किसान सलाहकार और तीन कृषि समन्वयक की मौत कोरोना से हो चुकी है। दो भूमि संरक्षण के कर्मी के साथ दो क्लर्क और बड़ाबाबू की भी मौत हो गई है। ऐसे में अगर हम बात करे कृषि विभाग की तो लोग डर के साये में जी रहे है.

Share This Article