देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 74 करोड़ से अधिक डोज लगीं, जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की, पीएम मोदी का जताया आभार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश में रविवार तक कोरोना वैक्सीन की 74 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। इस उपलब्धी पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारा जताया

आपको बता दें को-विन पोर्टल से मिले आंकड़े के अनुसार रविवार को रात आठ बजे तक टीकों की करीब 50,25,159 खुराक दी गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘100 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक देने के लिए इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बधाई। इन क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मियों की लगन और प्रतिबद्धता विशेष रूप से सराहनीय है।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 56.41 करोड़ लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें से 17.73 करोड़ लोग दूसरी डोज भी ले चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 72.86 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई हैं। सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण का आंकड़ा 73.82 करोड़ था। उसके बाद 44 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई हैं, जिसके बाद टीकाकरण का आंकड़ा 74 करोड़ को पार कर गया। कोविन प्लेटफार्म के आंकड़ों के मुताबिक रविवार शाम छह बजे तक कुल 74.14 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

Share This Article