कैमूर,11 जुलाई को राज्यभर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत “मुख्यमंत्री पेंशन आपका द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तर पर सभी प्रखंडों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पेंशन भुगतान हेतु डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभुकों को भुगतान किया जाएगा।
जिला प्रशासन, कैमूर द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले के कुल 1,86,401 पेंशनधारकों में से 60% यानी 1,11,833 लाभुकों को इस कार्यक्रम में शामिल करते हुए लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह शिविर प्रत्येक प्रखंड, पंचायत, पंचायत भवन अथवा विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जाएगा।
प्रत्येक स्थल पर एलईडी, लैपटॉप, स्मार्टफोन के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सभी लाभुकों से अपील की जाती है कि निर्धारित तिथि को शिविर में भाग लें एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
पेंशन राशि में वृद्धि: अब सभी छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह का भुगतान।
लाभुकों की संख्या: 11 प्रखंडों में 1.86 लाख लाभुक, जिनमें से 1.11 लाख को कवर करने का लक्ष्य।
शिविर आयोजन: प्रत्येक प्रखंड/पंचायत स्तर पर 11 जुलाई को शिविर आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण: एलईडी/मोबाइल/लैपटॉप के माध्यम से मुख्यमंत्री का संदेश लाइव दिखाया जाएगा।
आवश्यक तैयारी: सभी स्थानों पर टेंट, टेबल, कुर्सी, पेयजल, बिजली, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
लाभुकों की प्रखंडवार कुल संख्या:
क्रमांक प्रखंड का नाम लाभुक (60%)
1 भभुआ 20377
2 भगवानपुर 7498
3 रामपुर 6707
4 अधौरा 2900
5 चैनपुर 14095
6 चांद 9937
7 मोहनियाँ 14491
8 कुदरा 10687
9 दुर्गावती 9381
10 रामगढ़ 8758
11 नुआंव 7002
कुल योग 111833
जिला प्रशासन, कैमूर के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त सभी संबंधित विभाग जैसे – शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, जीविका, सूचना, आपूर्ति, विद्युत, पुलिस आदि को कार्य योजना सौंप दी गई है।