NEWSPR डेस्क। मोतिहारी जिले के सर्वाधिक बाढग्रस्त और पिछड़े प्रखंडो में शामिल बंजरिया में लगातार सरकारी संपदा और योजनाओं मे लूट खसोट की खबरे सामने आ रही है। ताजा मामला सरकारी सिजुआ नाला से मिट्टी काटने का है। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे मे सरकारी सिजुआ नाला से मिट्टी काटकर ठेकेदारों ने उस मिट्टी से कहीं अन्यत्र भराई का काम कर रहे है। ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात बंजरिया अंचल के अजगरी पंचायत स्थित वार्ड नं.5 माई स्थान मे सरकारी सिजुआ नाला से जेसीबी द्धारा मिट्टी काटकर कहीं दूसरे जगह ले जाया गया।
ग्रामीणो ने कहा कि पहले भी इसी तरह मिट्टी काटा जाता रहा है। बाद में उसे मनरेगा योजना का अमलीजामा पहनाकर लाखों की लूट होती रही है। ग्रामीणों के अनुसार जब इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी तो फोर्स भेजने की बात कहते रहे लेकिन उक्त खनन स्थल पर कोई नहीं पहुंचा। इसका फायदा उठाकर रात भर खनन होता रहा।
ग्रामीणो ने बताया कि इस मिट्टी से सिजुआ नाला के किनारे सड़क बनाकर वृक्षारोपण किया जाता तो ग्रामीणों को फायदा होता। लेकिन इस मिट्टी को या तो बाजार में बेच दिया जा रहा है नहीं तो किसी ठेका काम में लगाया जा रहा है और प्रखंड प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मूक दर्शक बनी हुई है। असल मामला क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट