भागलपुर में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत 100 घरों में सोलर इंस्टॉलेशन कार्य पूरा होने पर शुभम इंटरप्राइजेज द्वारा शहर के एक निजी होटल में ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में सहायक विद्युत अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों को योजना से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इसका लाभ लेने के लिए इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन करें जिसमें बैंक के माध्यम से लोन की सुविधा भी उपलब्ध है शुभम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर संजय कुमार शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह योजना उपभोक्ताओं के लिए बेहद लाभकारी है जो न केवल बिजली बिल में बचत कराएगी बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को भी बढ़ावा देगी.