NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बेखौफ अपराधियों ने सूबे की राजधानी के सबसे पॉश इलाकों में से एक कंकड़बाग कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने. दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम देने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. आमलोग दहशत में आ गए. सूबे की राजधानी में पुलिस की लाखा कोशिशों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हत्या के साथ छिनैती, शराब की तस्करी जैसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस की ओर से मुस्तैदी बरतने के दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीन पर हालात कुछ और ही नजर आते हैं.
पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े पूर्व फौजी की गोली मारकर हत्या करने की घटना से पटन पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. खासकर पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा है. पुलिस यदि पूरी मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग कर रही होती तो शायद इस तरह की घटना का अंजाम देकर अपराध यूं ही आराम से भाग नहीं जाते. कंकड़बाग में सेना के पूर्व जवान की हत्या की सूचना मिलते हुए पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने से हमलावरों के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने की संभावना है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…