NEWSPR डेस्क। बिहार दूसरे चरण के मतदान के दौरान कोरोना के प्रति सतर्कता में कई तरह की लापरवाहियां दिख रही हैं। कहीं बूथों पर गंदगी का अंबार तो कहीं गंदगी के ढेर पर ही बूथ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर 129A फुलवारीशरीफ बूथ की है। कचरे के ढेर के पास जिस तरह से मतदान केंद्र बनाया गया है, वह कोरोना काल में बड़ी लापरवाही कही जाएगी। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
पहले चरण के चुनाव में कोरोना के प्रति लापरवाही की तस्वीर दूसरे चरण के मतदान में भी साफ-साफ झलक रही है। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर, कतार में खड़े लोग मास्क तक नहीं पहने हैं। कतार में लोग एक-दूसरे से इतना सटकर खड़े हैं मानों कोरोना का कोई डर ही नहीं हो। खुसरूपुर के प्राथमिक विद्यालय कटौना मतदान केंद्र पर कतार में खड़े लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते नजर आए तो दूसरी ओर मतदान केंद्र पर इस्तेमाल किया हुआ ग्लव्स बिखरा पड़ा है। जबकि ,मतदान केंद्र पर उपयोग किए ग्लव्स, मास्क या अन्य किसी भी चीज को इधर-उधर नहीं फेंकना है। इनके लिए एक कोने में डस्टबिन रखना है, जिसका ढक्क्न बंद हो। इसी डस्टबिन में इन सामानों को रखना है, ताकि संक्रमण को कोई खत
पहले चरण के चुनाव में कोरोना के प्रति लापरवाही की तस्वीर दूसरे चरण के मतदान में भी साफ-साफ झलक रही है। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर, कतार में खड़े लोग मास्क तक नहीं पहने हैं। कतार में लोग एक-दूसरे से इतना सटकर खड़े हैं मानों कोरोना का कोई डर ही नहीं हो। खुसरूपुर के प्राथमिक विद्यालय कटौना मतदान केंद्र पर कतार में खड़े लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते नजर आए तो दूसरी ओर मतदान केंद्र पर इस्तेमाल किया हुआ ग्लव्स बिखरा पड़ा है। जबकि ,मतदान केंद्र पर उपयोग किए ग्लव्स, मास्क या अन्य किसी भी चीज को इधर-उधर नहीं फेंकना है। इनके लिए एक कोने में डस्टबिन रखना है, जिसका ढक्क्न बंद हो।