भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में छोटे पुत्र ने अपने पिता व माता को मारपीट कर जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है.इस मामले में पिडित ओमप्रकाश यादव एवं इनके धर्मपत्नी रंजु देवी ने बताया कि 6 अक्टूबर को रात्रि दस बजे मेरे छोटे पुत्र धन्नजय यादव शराब पीकर लाठी-डंडे और लोहे का रड्ड से मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी दिया गया है.
तभी गंभीर रूप से घायल होने पर रेफरल अस्पताल में ईलाज कराते हुए सुल्तानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराने का गुहार लगाता गया.घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन करने के बाबजूद तीन दिन बित जाने पर पुलिस द्वारा प्राथमिक दर्ज नहीं करने पर छोटे पुत्र धन्नजय यादव बार बार मारपीट गाली गलौज। करते हुए जान मारने की धमकी दिया/पुलिस पुरे मामले को देखते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है.