सोनिया गाँधी ने की तैयारी पूरी, रणदीप सुरेजवाला और अविनाश पांडेय बने बिहार आब्जर्वर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव कल 7 नवंबर को खत्म हो चूका हैं और अब लोगो को बेसब्री से चुनाव के परिणाम का इंतजार हैं। चुनाव के बाद सियासी गहमागहमी तेज हो गई है.सारे एग्जिट पोल के अनुसार महाघठबंधन की सरकार बनने के आसार को देखते हुए कांग्रेस के खेमे में उत्साह बढ़ गया हैं साथ ही विधायकों के बीच टूटने का दर भी दिख रहा हैं। इसको देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हरकत में आ चुकी हैं. कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी के दो दिग्गजों को बिहार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिव रणदीप सुरेजवाला और अविनाश पांडेय को बिहार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. दोनों रविवार से बिहार के मामलों को देख रहे हैं. दोनों बिहार चुनाव परिणाम के निकलने के पहले और बाद की गतिविधियों की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को देंगे. इसके पहले भी रणदीप सुरेजवाला वोटिंग को लेकर बिहार में कैंप कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एनडीए पर खूब हमले किए थे. आपको बता दे की आज सुरजेवाला और पांडे पटना भी आने वाला हैं।

तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के बाद सामने आए तमाम एग्जिट पोल में महागठबंधन के बहुमत के आसार दिखाई दे रहे हैं. तमाम एग्जिट पोल में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटें की टक्कर दिख रही है. एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी हरकत में आ गई हैं. बिहार में मध्यप्रदेश पार्ट-2 होने से बचने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने खास नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी है।

Share This Article