NEWSPR डेस्क। नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह मोड़ के पास लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा और फिर उसकी पिटाई कर दी। बदमाश सोनू डॉन के नाम से इलाके में मशहूर है। बताया जा रहा है कि सोनू छोटू कुमार नामक युवक पर हत्या के नियत से फायरिंग की थी। हालांकि फायरिंग में बाल-बाल युवक की जान बच गई। लेकिन लोगों ने सोनू डॉन को पिस्टल के साथ पकड़ लिया। बाद में बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया ।
पीड़ित छोटू कुमार ने बताया कि दो लोगों के बीच मारपीट हो रहा था उसी को छुड़ाए थे। इसी खुन्नस में सोनू उर्फ डॉन घर के पास गाली-गलौज करते आया। जैसे ही घर से बाहर निकले सीधा गोली चला दिया। जिससे बाल-बाल बच गए और स्थानीय लोगों की मदद से पिस्तौल के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। दीपनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके पास से हथियार, कारतूस, खोखा, मोटरसाइकिल, मोबाइल जब्त किया गया है।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट