NEWS PR DESK- साउथ इंडस्ट्री से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है आपको बता दे की साउथ फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है आपको बता दे की फिल्मों में अपने परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता फिश वेंकट का निधन हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार को 53 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली बताया जा रहा है कि साउथ एक्टर फिश वेंकट लंबे समय से बीमारी से झुझ रहे थे।
जिसको लेकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था बताया जा रहा है कि उनका किडनी फेल हो गया था उनका परिवार किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दाता की तलाश कर रहे थे।
बीते कुछ दिन फिश वेंकट के लिए बहुत दर्द भरे रहे। वह ICU में एडमिट थे और उनके परिवार ने मदद की भी गुहार लगाई थी। परिवार का कहना था कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत थी और उन्हें यह मदद भी मिली। मगर डोनर समय पर न मिलने के कारण 18 जुलाई को उनका निधन हो गया।