SP ने किया ऐलान, नहीं बच पाएंगे अपराधी, कैमूर के हर थाने में होंगे अपर थाना अध्यक्ष पदस्थापन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर के सभी थाना एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। इस बार राज्य सरकार ने बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि बिहार पुलिस अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिए नई दिशा में कार्य करने जा रही है। इसके लिए अब कैमूर के हर थाने में दो थानेदार होंगे। एक थानेदार तो एक अपर थानेदार।

 

गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है और इसको लेकर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

 

बता दें कि पुलिस पारदर्शिता से काम कर सके. इसको लेकर यह फैसला लिया गया है।
-सभी थाने में एक एडिशनल एसएचओ का किया गया पदस्थापन

 

कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कहा कि कैमूर पुलिस की पारदर्शिता लाने के लिए हर थाने में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी थाने में एक एडिशनल एसएचओ का पदस्थापन किया गया है. जोकि अगर एसएचओ उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी अनुपस्थिति में एडिशनल एसएचओ सभी संबंधित निर्णय ले सकते हैं.

 

उनके जितने भी उत्तरदायित्व है, उसका निर्वाहन करेंगे और जो भी आवेदन थाना में आता है, उस आवेदन की प्राप्ति करेंगे। इसके साथ ही उस आवेदन में अगर सच्चाई होगी, तो उस पर तुरंत कार्रवाई भी करेंगे. अगर थानाध्यक्ष को लगता है कि वह आवेदन में अभिलंब प्राथमिक दर्ज कराना उचित नहीं है, तो उस संदर्भ में आवेदक के अलावे विधि विभाग को भी अवगत कराया जाएगा।

Share This Article