NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के बथुआ बाजार में हुए बम धमाके के बाद गोपालगंज एसपी और सारण डीआईजी रवींद्र कुमार जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे। डीआईजी ने खुद घटना की जांच की और स्थानीय लोगों का बयान लिया। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास के करीब आधा दर्जन घरों को खाली करा दिया गया है।
बता दें कि बुधवार की दोपहर में फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में पटाखा बम बनाने के दौरान ब्लास्ट हो गया था। जिससे बम बनाने वाले एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
फुलवरिया राजद सुप्रीमो लालू यादव का गृह क्षेत्र है। जहां के बथुआ बाजार में अवैध तरीके से पटाखा का फैक्ट्री था और अवैध तरीके से पटाखे का निर्माण किया जा रहा था। होली पर्व को लेकर यहां पर बड़े पैमाने पर पटाखा का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान असावधानी की वजह से यह बम धमाका हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना से कुछ वर्षो पूर्व भी इस घर के बगल में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था।
सारण डीआईजी रवींद्र कुमार ने बताया कि बथुआ बाजार में अलीम मिया के घर विस्फोट हुआ था। जिसमे उनकी मौत हुई थी। विस्फोट की वजह से उसके शव कई सौ मीटर दूर गिरे थे। वहीं उनका पुत्र जख्मी हुआ था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है। डीआईजी ने कहा की विस्फोट के कारणों के जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई है। जो विस्फोट के कारणों की जांच करेगी। फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है और आसपास के घरों को खाली करा दिया गया है। डीआईजी ने कहा कि इस घटना में जिस विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है। उसकी भी इनपुट इकट्ठा किए जा रहे हैं। ताकि उन विस्फोटकों को कहां से मंगाया गया है उसकी भी जांच की जाएगी।
गोपालगंज से मंजेश की रिपोर्ट