रोहतास में सुचारू यातायात एवं अतिक्रमण से मुक्ति को लेकर एसपी ने की बैठक, लोगों से मांगा सुझाव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के रोहतास जिले के डेहरी शहर में लाइलाज बनी अतिक्रमण की समस्या को लेकर अब जिले के एसपी आशीष भारती ने खुद पहल करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शहर के गांधी स्मार्क में स्थानीय दुकानदारों, ठेला चालकों सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आहूत की गई आयोजित बैठक में एसपी ने दो टूक में कहा कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए एसपी ने लोगों से सलाह मांगी। इसके साथ ही बारी-बारी से लोगों को सुना। शहर के सभी लोगों ने कहा कि वे लोग शहर में लगने वाले जाम से त्रस्त हैं। ठेले वाले डिवाइडर के दोनों तरफ ठेला लगा देते हैं जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं फुटपाथी दुकानदार का कहना था कि वेन्डर जोन बनाने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन अब तक नहीं बना ।

अतिक्रमण की समस्या काफी गंभीर है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन, प्रबुद्ध नागरिकों व आम जनों के बीच बैठक की गई बैठक का मकसद लोगों को अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाना है। पुलिस प्रशासन की तरफ खास प्लानिंग की गई है। इस प्लान के तहत शहर की सड़कों पर जो अतिक्रमण और जाम की समस्या लगातार बनी रहती है उससे आम जनों को निजात दिलाई जाएगी ।

Share This Article