फारबिसगंज में एसपी ने बैंककर्मी और सीएसपी संचालकों के साथ की बैठक, सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  अररिया के फारबिसगंज थाना परिसर में एसपी अशोक कुमार सिंह ने बैंक और सीएसपी संचालकों के सुरक्षा बैंककर्मी और सीएसपी संचालकों के साथ बैठक की। जिसमें थाना क्षेत्र के अधीनस्थ बैंक के कर्मी और सीएसपी संचालक समेत फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह और थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, सर्किल इंस्पेक्टर बैजनाथ शर्मा ने भाग लिया।

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक चर्चा के बाद एसपी ने सभी बैंकों को हाई रेज्यूलशन वाला सीसीटीवी कैमरा बैंक परिसर और बाहर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही बैंक से सीएसपी संचालक को स्थानांतरित रकम को पुलिस की सुरक्षा में पहुंचवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि पुलिस किसी तरह की भूल होने और लापरवाही होने पर कार्रवाई करेगी।

मौके पर बैंकर्स के रूप में यूनियन बैंक के मुकेश कुमार,एसबीआई एएमवाय ब्रांच के संजय कुमार झा,पीएनबी के संजीव कुमार देव,बैंक ऑफ बड़ोदा के निखिल भूषण,कोऑपरेटिव बैंक के धर्मेंद्र कुमार,एसबीआई के डी. रविशंकर,एक्सिस बैंक के संजय कुमार,पीएनबी हरिपुर शाखा के अचित रजक,एक्सिस बैंक के मुकेश झा,सैफगंज पीएनबी सीएसपी के पिंटू साह,महिंद्रा फाइनेंस के रौशन कुमार आदि मौजूद थे।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article