सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठे धरने पर, पुलिस ने लिया हिरासत में

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। किसान आंदोलन के समर्थन के लिये समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज के लिये निकल रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद वे धरने पर बैठ गये. यही नहीं, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि, पुलिस प्रशासन ने अखिलेश यादव को रोकने के लिये उनके घर व विक्रमादित्य मार्ग को सील कर रखा और बैरिकैडिंग लगा दी है. सपा प्रमुख ने इस दौरान कहा कि हमारे कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस चाहे तो हमें जेल में डाल दे.

किसान यात्रा में शिरकत के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निकलने से ठीक पहले पुलिस ने सोमवार सुबह पार्टी दफ्तर के आसपास का इलाका अवरोधक लगाकर सील कर दिया. गौतम पल्ली थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का सोमवार को कन्नौज जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वहां के जिलाधिकारी ने उनके कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है, लिहाजा सपा दफ्तर की ओर जाने वाले विक्रमादित्य मार्ग के हिस्से को सील करने की कार्रवाई की गई है.

 

Share This Article