सोच समझ कर बोला कीजिए… जज साहब ने तेजस्वी यादव को दी हिदायत, IRCTC केस में जारी रहेगी जमानत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी माले में कोर्ट से राहत मिल गई है। सीबीआई की विशेष अदालत ने तेजस्वी यादव की जमानत याचिका खारिज नहीं की है। हालांकि कोर्ट ने तेजस्वी को भविष्य में ऐसी बयानबाजी न करने की चेतावनी दे दी है। सुनवाई के दौरान जज ने तेजस्वी यादव से कहा कि हम आप की जमानत खारिज नहीं कर रह हैं। लेकिन क्या डेप्युटी सीएम रहते हुए आपको ऐसे बयान देने चाहिए। आप आगे से ऐसा कोई बयान नहीं देंगे।

इससे पहले तेजस्वी यादव आज 18 अक्टूबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में हाजिर हुए। कोर्ट में जज साहब के सामने तेजस्वी पेश हुए और वकील ने उनका पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान जज साहब ने तेजस्वी यादव से कहा कि सोच समझकर बोला कीजिए।

दरअसल तेजस्वी के खिलाफ कोर्ट में जो भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है, उसमें वे जमानत पर बाहर हैं। हाल में सीबीआई ने तेजस्वी की जमानत को खारिज करने का आवेदन कोर्ट को दिया था। उसके बाद कोर्ट की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर उन्हें हाजिर होने के लिए आदेश दिया था। पिछले महीने की 17 तारीख को सीबीआई की विशेष अदालत ने तेजस्वी को नोटिस जारी किया था। इतना ही नहीं तेजस्वी के बाहर रहने को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

संजय जायसवाल ने कहा था कि तेजस्वी की जमानत याचिका खारिज करने का आवेदन सही है। तेजस्वी यादव बाहर रहकर जांच अधिकारियों को धमका रहे हैं। उसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। उधर, एजेंसी ने भी तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव सीबीआई के अधिकारियों और उनके परिजनों को धमकी दे रहे हैं। जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Share This Article