भारतमाला परियोजना के अंतर्गत मुआवजा भुगतान हेतु भभुआ के बेतरी में विशेष भू-अर्जन शिविर का आयोजन

Patna Desk

कैमूर,जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत बेतरी मौजा के सामुदायिक भवन में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत मुआवजा भुगतान प्रक्रिया को प्रभावी, पारदर्शी एवं सुगम बनाने हेतु एक विशेष भू-अर्जन शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में रैयतों को राजस्व अभिलेख दुरुस्त करने, वंशावली निर्माण तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहायता प्रदान की जा रही है।संबंधित अंचलाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहकर रैयतों को राजस्व अभिलेख तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं।वंशावली से संबंधित कार्यों को पूर्ण कराने हेतु पंचायत सचिव की भी शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

इसके अतिरिक्त, स्टांप वेंडर को भी बुलाया गया है, ताकि मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक औपचारिकताएं शिविर स्थल पर ही पूर्ण की जा सकें।इस परियोजना की महत्ता को देखते हुए कैमूर जिलाधिकारी स्वयं शिविर स्थल पर मौजूद रहे, और कार्यों की प्रत्यक्ष निगरानी की।शिविर का संचालन अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया।इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और रैयतों की समस्याओं को सुनकर समाधान में सहयोग किया।प्रशासन का उद्देश्य है कि हर रैयत को समय पर, पारदर्शी एवं न्यायसंगत मुआवजा मिले, जिससे परियोजना के कार्यों को भी सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके।

विदित है कि आर्बिट्रेटर सह आयुक्त पटना प्रमंडल के आदेश के आलोक में कृषि किस्म की भूमि का मुआवजा दोगुना किया गया है।यह शिविर आर्बिट्रेटर के आदेश के आलोक में की गई दोगुना राशि के भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य किया गया था।जल्द ही भुगतान की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में आर्बिट्रेटर के फैसले के पृष्ठभूमि में यह कैंप का आयोजन किया गया था।कैंप में राजस्व अभिलेख बनाने के लिए अंचल अधिकारी की पूरी टीम,वंशावली बनाने के लिए पंचायत सचिव तथा स्टांप आदि की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए स्टांप वेंडर आदि मौजूद थे।जल्द ही भुगतान की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

Share This Article