News PR Live
आवाज जनता की

भागलपुर में इंटर की परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी, छात्रों को नहीं होगी जाम की समस्या

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है ऐसे में परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको लेकर भागलपुर एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश दिया हैं।

छात्रों को जाम से परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई है। सभी अधिकारी को ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थी को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया है। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि सभी चौराहों पर पुलिस की तैनात रहेगी। विक्रमशिला पुल पर जाम ना हो इसके लिए विशेष पुलिस बल तैनात रहेंगे। परीक्षा के दौरान ट्रक का परिचालन बंद रहेगा। परीक्षा खत्म होने के बाद परिचालन शुरू कर दी जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

जाम की समस्या उत्तपन्न होने नहीं दी जाएगी। बता दें कि भागलपुर जिले में 45 हजार 461 परीक्षार्थी है। हजारों परीक्षार्थी नौगछिया की ओर से हर रोज विक्रमशीला पुल के रास्ते परीक्षा देने पहुंचेंगे।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.